कानपर। श्री मद्भागवत कपाधाम के तत्वावधान में बजेंट कानपुर स्वरूप पार्क में होने वाली श्रीमद भागवत कथा 1 मार्च 2020 से प्रारंभ हो रही है जिसमें भगवान श्री कष्ण के सभी प्रकार Kanpur के रूपों का और सभी प्रकार की लीलाओं का वर्णन किया press club कानपुर प्रेस क्लब जाएगा पंडित शिवाकांत जी महाराज जी के श्री मुख से इस कथा का समायोजन दोपहर 200 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रतिदिन होगा आज प्रेस वार्ता के दौरान महाराज श्री शिवाकांत जी ने बताया भगवान श्री कृष्ण सभी प्रकार के कष्टों को हरने वाले देव हैं। भागवत को सुनने से सभी प्रकार के कष्ट चाहे वह परिवार से हो धन से हो या फिर शरीर से हो दूर हो जाते हैं। पितरो के निमित्त कथा करने या सुनने से पित्र दोष से भी मुक्ति मिलती है। इस कथा का मुख्य उद्देश्य देश की एकता व अखंडता के लिए है। इस प्रेस दौरान ज्योतिषाचार्य डॉ० लंकेश, मरारी लाल अग्रवाल, संदीप कंसल, रोहित सचान, रामचंद्र गुप्ता, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, अमरीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
श्रीमद भगवत कथा द्वारा भगवान श्रीकष्ण की लीलाओं का होगा वर्णन